पुलिस की गिरफ्त में आया पटना का शातिर बालू माफिया, हत्या के मामले में चल रहा था फरार

पुलिस की गिरफ्त में आया पटना का शातिर बालू माफिया, हत्या के मामले में चल रहा था फरार

PATNA: खबर राजधानी पटना से है, जहां बिहार एसटीएफ और दानापुर की पुलिस ने छापेमारी कर बालू माफिया सह उप प्रमुख शंभू राय को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शंभू राय के खिलाफ पटना और सारण में कई मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से दानापुर और सारण के अवैध बालू कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। शंभू राय की गिरफ्तारी के बाद पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों दानापुर पहुंचे और उससे पूछताछ की।


एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शंभू राय दानापुर के अकीलपुर का रहने वाला है। शंभू राय के खिलाफ पटना के साथ साथ सारण के कई थानों में मामले दर्ज हैं। मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि शंभू राय एक बालू माफिया है और बालू के अवैध कारोबार में लंबे समय से जुड़ा है। शंभू राय के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज है, हत्या के मामले में शंभू राय पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस उसे काफी समय से तलाश कर रही थी।


एसएसपी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शंभू राय अपने साथियों के साथ दानापुर पहुंचा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने जाल बिछाकर बालू माफिया शंभू राय को धर दबोचा। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शंभू राय के पास से हथियार भी बरामद किया गया है जिसकी जांच की जा रही है।