DESK : एक दिल दहला देने वाला मामला हरियाणा के सोनीपत से सामने आया है, जहां एक दिल्ली पुलिस के जवान ने पहसे कुल्हाड़ी से काटकर मां-पिता की हत्या कर दी और फिर दोनों के शवों को आग लगा दी. इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली.
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. यह मामला सोनीपत के माटिंडू की है. जहां दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात दीपक ने अपने मां-बाप रामधन और किताबो को कुल्हाड़ी से काट डाला और फिर दोनों के शवों को आग लगा दी. बाद में खुदकुशी कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दीपक ने घरेलू झगड़े के चलते अपने पिता रामधन और अपनी मां किताबो को पहले तो कुल्हाड़ी से चोट मारकर मौत के घाट उतारा और बाद में बेरहमी से उनके शवों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया. फिर अपने कमरे में जाकर खुद जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी कर ली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिए. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.