पुलिसकर्मियों का गुस्सा देख हरकत में आया मुख्यालय, कोरोना वारियर्स को स्वास्थ्य सुविधा के मुद्दे पर अहम बैठक कल

पुलिसकर्मियों का गुस्सा देख हरकत में आया मुख्यालय, कोरोना वारियर्स को स्वास्थ्य सुविधा के मुद्दे पर अहम बैठक कल

PATNA :  बिहार में कोरोना का संक्रमण अब काफी तेजी से फैल रहा है. अब तक कई पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए हैं. बीते दिन पुलिसवालों ने कोरोना का इलाज सही ढंग से नहीं होने को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के वॉर रूम में बुधवार को एक बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में बिहार पुलिस एसोसिएशन और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है.


बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की अपील के बाद पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से 22 मई यानी कि बुधवार को मुख्यालय में इ बैठक बुलाई है है. इस बैठक में एडीजी हेडक्वार्टर, एडीजी लॉ एंड आर्डर, मुख्यालय आईजी और डीआईजी को इस बैठक में बुलाया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित पुलिसकर्मियों की इलाज को लेकर इस बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी.


दरअसल कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान अब तक सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. आईजी, एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक हर कोई ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आया. जिसमें से कई लोग अब स्वस्थ भी हो चुके हैं. लेकिन जो पुलिसकर्मी अभी तक ठीक नहीं हुए हैं, उनके इलाज की समुचित व्यवस्था को लेकर ही यह बैठक होने वाली है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से इसकी शिकायत की गई थी.