1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 28 Jun 2019 02:40:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में हुए अबतक के सबसे बड़े लूटकांड के चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के नाम पर लोगों को हिरासत में ले रही है और पूछताछ कर उसे छोड़ दे रही है. इस घटना के खुलासे को लेकर अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी ठोस नहीं लगा है. पुलिस के हाथ अबतक खाली शहर के सबसे बड़े लूटकांड का जल्द खुलासा करने वाली पटना पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. न तो पुलिस किसी को इस मामले में गिरफ्तार कर पायी है, और न ही लूटा हुआ सोना ही बरामद कर पायी है. पूछताछ के नाम पर पुलिस ने कुछ लोगों को जरुर हिरासत में लिया है लेकिन अभी तक कुछ भी ठोस निकलता दिखाई नहीं दे रहा है. चार अपराधी गिरफ्तार उधर पुलिस ने गर्दनीबाग इलाके के कच्चीतालाब इलाके से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो लाख रुपए का सोना बरामद किया है साथ ही एक चोरी की गाड़ी के साथ कुछ महंगे मोबाइल भी बरामद किए हैं.