पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार की गिरफ्तारी की खबर

1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 19 Jul 2019 02:29:02 PM IST

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार की गिरफ्तारी की खबर

- फ़ोटो

AURANGABAD: औरंगाबाद के बिहार-झारखंड के सीमा पर शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. खबर के मुताबिक पुलिस ने कुछ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस गुप्त स्थान पर पुछताछ कर रही है. इस दौरान पुलिस ने तीन बाइक भी बरामद किया है. खबर के मुताबिक दर्जनों की संख्या में नक्सली बटाने नदी पर बने पुल को उड़ाने पहुंचे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिल गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों को घेरना शुरू किया. खुद को घिरता देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार नक्सलियों को हिरासत में लिया, हालांकी इसकी पुष्टि वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने नहीं की है. औरंगाबाद से आकाश की रिपोर्ट