पटना : PNB डकैती कांड का खुलासा, हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

पटना : PNB डकैती कांड का खुलासा, हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

PATNA : पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएनबी अनीसाबाद शाखा से डकैती करने वाले पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने  45 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं. 

खबर के मुताबिक पुलिस ने डकैती कांड का उद्भेदन करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी लोकल अपराधी बताये जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से हथियार औऱ बाइक भी बरामद किए हैं. पिछले दस सालों से ये पटना में लूट पाट की घटना को अंजाम दे रहे थे लेकिन पुलिस इन तक नहीं पहुंच पाई थी. 

बता दें कि 22 जून को 8 से 10 की संख्या में रहे अपराधियों ने पीएनबी अनीसाबाद शाखा में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. डकैत 52 लाख 38 हजार रुपये ले गए थे. डकैतों ने प्लानिंग के अनुसार वारदात को अंजाम देते हुए अलग-अलग बाइक पर सवार होकर भाग गये थे. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे. 

वहीं वारदात के बाद डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए आईजी रेंज संजय सिंह ने एसआईटी गठित कर दी थी.और तेजी से इसकी जांच की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.