1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jul 2020 07:38:21 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना के अनिसाबाद में पीएनबी बैंक में 52 लाख रुपए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूटकांड का सरगना रिटायर्ड दारोगा का बेटा निकला है. अमन कुमार ने पटना में आलीशान घर बनाने का सपना देखा था. उसने पहले जमीन खरीदने के लिए बैंक लूटने की प्लानिंग की. फिर वह घर बनाने वाला था. लेकिन उसका सपना चकनाचूर हो गया.
अंग्रेजी बोलकर लगा हड़काने
जब पुलिस ने उससे पूछताछ करने लगी तो वह अंग्रेजी में बोलने लगा. यही नहीं उसने हड़काने लगा. पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. पटना के कई कोचिंग संस्थानों में अंग्रेजी की क्लास लेता था.
पुलिस ने लूटे गये रुपयों में 33 लाख बरामद करते हुए पांच अपराधियों को धर दबोचा है. कोचिंग इंस्टीच्यूट चलाने वाला इस गिरोह का मास्टर माइंड निकला है. लुटेरों ने डकैती की रकम से शराब खरीद ली. पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि 22 जून को हुए पीएनबी की अनीसाबाद शाखा से 52 लाख रुपये की लूट हुई थी इस सिलसिले में पुलिस ने 21 सदस्यीय SIT का गठन किया था. टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर लूटे गये रुपयों में से 33 लाख 13 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. उन्होनें बताया कि गिरोह का सरगना कोचिंग इंस्टीच्यूट चलाने वाला है, सरगना अमन कुमार शुक्ला उर्फ सत्यम शुक्ला कोचिंग सेंटर चलाता है और उसी ने लूट की साजिश रची थी.