PATNA : बिहार में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले पटना से सामने आ रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी मुसीबत पीएमसीएच और आईजीआईएमएस के अंदर है। इन दोनों बड़े अस्पतालों में लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। पटना के पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ हर दिन संक्रमित पाए जा रहे हैं।
कोरोना के नए केस में आईजीआईएमएस के एक डॉक्टर और 3 मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है साथ ही साथ पीएमसीएच के चार डॉक्टरों एक हेल्थ मैनेजर समेत 21 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोनावायरस दस्त संक्रमण हुआ है। उधर पटना एम्स में भी एक मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यहां एक नर्स संक्रमित हुई हैं। बताया जा रहा है कि किसी मरीज के संपर्क में आने से नर्स को कोरोना हुआ है।
पटना के बड़े अस्पतालों के साथ-साथ पटना पुलिस के अंदर भी संक्रमण तेजी से फैला है। पटना जीआरपी में तैनात एक दारोगा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि खाजेकलां थाना के एक हवलदार और तीन सिपाही संक्रमित पाए गए हैं।