PATNA : बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना विस्फोट हुआ है। पीएमसीएच के एक डॉक्टर को दो दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था। एनेस्थीसिया विभाग के इस डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 7 अन्य डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीएमसीएच के साथ डॉक्टर से समेत एक टेक्नीशियन भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 7 में से 5 डॉक्टर गाइनी विभाग की हैं और अस्पताल कैंपस के हॉस्टल में रहती हैं जबकि एक 54 साल के सीनियर डॉक्टर भी पॉजिटिव पाए गए हैं वह कंकड़बाग इलाके में रहते हैं
इसके अलावे 25 साल के एक जूनियर डॉक्टर पीजी हॉस्टल में रहते हैं जिस टेक्नीशियन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह सरिस्ताबाद इलाके का रहने वाला है।
डॉक्टर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले गाइनी, एनेस्थीसिया और क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी। पीएमसीएच में संक्रमण का यह चेन बड़ा हो सकता है। पीएमसीएच में डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद अन्य स्टाफ ने कहा है कि वह मुश्किल घड़ी से उबर कर जल्द वापस आएंगे और कोरोना का फिर से मुकाबला करेंगे।
पीएमसीएच में डॉक्टर्स को कोरोना के बाद अब खास एहतियात बरता जा रहा है। सभी विभागों के साथ-साथ जूनियर डॉक्टर और पीजी हॉस्टल मैं सैनिटाइजेशन का काम भी कराया जाएगा। पीएमसीएच में आज बड़े पैमाने पर कोरोना की जांच कराई जाएगी। इसमें सभी प्रमुख विभागों के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का सैंपल लिया जाएगा। पीएमसीएच प्रशासन का कहना है कि अगर आवश्यक हुआ तो संक्रमण की आशंका वाले डॉक्टर्स के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ को भी क्वारंटाइन किया जा सकता है।