PMCH में तीन HOD समेत 11 नए कर्मी पॉजिटिव पाए गए, 4 दिन के लिए कोरोना टेस्टिंग बंद

PMCH में तीन HOD समेत 11 नए कर्मी पॉजिटिव पाए गए, 4 दिन के लिए कोरोना टेस्टिंग बंद

PATNA : बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना वायरस संक्रमण बदस्तूर जारी है। पीएमसीएच में कोरोना के 11 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पीएमसीएच के तीन विभागों के हेड कोरोना की चपेट में आ गए हैं। माइक्रोबायोलॉजी और वायरोलॉजी में अगले 4 दिनों तक जांच बंद रखने की घोषणा कर दी गई है जबकि फिजियोलॉजी विभाग में अगले 3 दिनों तक इलाज नहीं होगा। पीएमसीएच से मिली जानकारी के मुताबिक माइक्रोबायोलॉजी, वायरोलॉजी और फिजियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


फिजियोलॉजी विभाग के एक सीनियर डॉक्टर को गुरुवार के दिन पॉजिटिव पाया गया जबकि माइक्रोबायोलॉजी विभाग के दो टेक्नीशियन और साथ ही साथ सुपरीटेंडेंट ऑफिस के दो डाटा एंट्री ऑपरेटर और एक असिस्टेंट क्लर्क की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा दो नर्सें भी पॉजिटिव मिली हैं। कोरोना के 11 नए मामले पीएमसीएच में आए हैं जिसके बाद हड़कंप की स्थिति है। सुप्रिटेंडेंट कार्यालय को भी 4 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है अब यह कार्यालय डिप्टी सुप्रिटेंडेंट ऑफिस से चलेगा। जिन विभागों में मरीज मिले हैं वहां अगले 4 दिनों तक की आवाजाही नहीं होगी। सोमवार के बाद ही सभी विभागों में काम किया जाएगा।


अगले 4 दिनों तक के पीएमसीएच में कोरोना की टेस्टिंग नहीं की जाएगी। इसके पहले पटना एम्स में भी 4 दिनों के लिए कोरोना की टेस्टिंग बंद कर दी गई थी यहां एक लैब कर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद संस्थान ने टेस्टिंग बंद करने का फैसला किया था। आज यानी शुक्रवार से एक बार फिर पटना एम्स में करो ना की जांच शुरू होगी उधर आरएमआरआई में भी 2 दिनों तक  टेस्टिंग बंद रखने का फैसला किया गया है।