PATNA : पटना में कोरोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। रविवार को पटना में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 600 के ऊपर रहा। 1 दिन में 616 नए मरीज मिले जिनमें कोरोना वारियर्स की संख्या भी बहुत ज्यादा है। पटना के पीएमसीएच में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। पीएमसीएच के साथ डॉक्टर और 34 मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं।
राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हर दिन डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए जा रहे हैं। पीएमसीएच में अब 7 नए डॉक्टरों को संक्रमित पाया गया है। 34 मेडिकल स्टोर में सात ड्रेस भी शामिल हैं। पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के 2 डॉक्टर, पैथोलॉजी के एक डॉक्टर, फार्मोकोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं। पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 130 सैंपल की जांच में से 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक टेक्नीशियन भी संक्रमित पाया गया है।
इसके अलावा फुलवारीशरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 2 स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। फुलवारीशरीफ पीएचसी में 18 लोगों की जांच कराई गई थी जिनमें से एक सफाईकर्मी और एक फोर्थ ग्रेड स्टाफ के साथ साथ चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अच्छी खबर यह है कि पटना एम्स में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित डॉक्टरों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जिन 6 डॉक्टरों ने कोरोना को वारियर्स की तरह हराया है उनमें कुर्जी के डॉ कुणाल कुमार, दानापुर की डॉ कुमारी अर्चना, समस्तीपुर के डॉ ए के गुप्ता, गया के डॉ एच एन सिंह, नवादा के डॉ रोहित कुमार और पटना के बोरिंग रोड के रहने वाले डॉ जेपी वर्मा शामिल हैं।