1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 May 2023 10:32:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर मचे घमासान के बीच कल यानी 27 मई को दिल्ली में नीति आयोग की बठक होनी है। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध नीति आयोग की बैठक में भी देखने को मिलेगी। इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होते हैं लेकिन इस बार होने वाली बैठक से कई चेहरे गायब रहेंगे। ममता बनर्जी, केजरीवाल, भगवंत मान के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बैठक से किनारा कर लिया है।
दरअसल, नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देश की 21 विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है और उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है। इसी बीच 27 मई को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षा में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दूरी बना ली है। ममता बनर्जी, केजरीवाल और भगवंत मान के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बैठक में जाने से इनकार कर दिया है।
नीति आयोग की बैठक में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी को जाना था लेकिन अब खबर आ रही है कि वे भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली नहीं जा रहे हैं। नीति आयोग की शनिवार को होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस मीटिंग विकसित भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका विषय पर होनी है। इसके साथ ही बैठक में कुल आठ मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी।