DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। पीएम मोदी आज रियाद पहुंचेंगे। 29 अक्टूबर को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से उनकी मुलाकात होगी। भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्तों के लेकर यह मुलाकात काफी अहम होगी।
पीएम मोदी की यात्रा फ्यूचर इन्वेस्टमेंट को लेकर काफी अहम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी 29 से 31 अक्टूबर के बीच आयोजित फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे में भारत और सऊदी अरब के बीच पेट्रोलियम उत्पादों खासतौर पर गैस, नवीकरण ऊर्जा और नागरिक उड्डयन जैसे कई सेक्टर में अहम समझौते होने की उम्मीद है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां रुपे कार्ड की लॉन्चिंग भी करेंगे।