DELHI: देश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों का जायजा लेंगे.
इसके बारे में पीएमओ ने बताया है कि पीएम मोदी इन केंद्रों का दौरा करेंगे और वह वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर अपने नागरिकों के टीकाकरण के लिए तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे.
पीएम मोदी अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जायेंगे. पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में टेस्ट से गुजर रही ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राज़ेनिका की वैक्सीन कोविशील्ड रेस में सबसे आगे चल रही है. इस वैक्सीन को बनाने वाली ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजनेका ने अन्य देशों में तीसरे फेस का ट्रायल खत्म कर दिया है. इसकी अप्रूवल के लिए यूके अथॉरिटी के सामने प्रपोजल भेजा है. बता दें कि देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर जारी है. कई शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगाया जा रहा है. कोरोना टेस्टिंग तेज कर दी गई है. इससे सपहे पीएम मोदी कह चुके हैं कि वैक्सीन कब आएगा इसको लेकर कुछ समय निर्धारित नहीं है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.