BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! अधेड़ की गोली मार हत्या, अपराधी हुए फरार Bihar Politics : लंबे समय के बाद RJD ऑफिस पहुंचे लालू यादव, सुबह से करीबी के घर चल रही ED की रेड BIHAR CRIME : छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने इन लोगों पर लगाया गंभीर आरोप BIHAR CRIME : राजधानी में संदिग्ध स्थिति में मिला महिला का शव, विधायक आवास का गार्ड है पति Raid In Patna: क्या है करोड़ों का बैंक घोटाला, ED ने ठंड में भी आलोक मेहता के पसीने छुड़ाए, एजेंसी के पूछताछ में नहीं सूझ रहा जवाब bihar crime : दिनदहाड़े गोली मारकर शिक्षक की हत्या, इलाके में मचा हडकंप; मातम का माहौल BEUR JAIL RAID -अचानक आधी रात को बेउर जेल में हुई छापेमारी, दो घंटे से अधिक चली रेड; कैदियों में हड़कंप BPSC : BPSC री एग्जाम की याचिका को HC ने किया मंजूर, इस दिन होगी सुनवाई BIHAR NEWS : आपस में उलझे रहे थे दो गांव के फुटबॉल खिलाड़ी, मैच के बाद झड़प में दर्शक की हुई मौत Bihar Teacher Transfer : आज से शुरू होगा शिक्षकों का ट्रांसफर, पहले लिस्ट में इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता; दूसरे चरण में पति-पत्नी
05-May-2024 07:36 AM
By
PATNA : दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 35 मिनट के संबोधन में आरजेडी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में एक शहजादे हैं, वैसे ही एक शहजादे पटना में भी हैं। उन्होंने पूरे देश को और बिहार को अपनी जागीर समझ रखा है। दोनों के रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसे हैं। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के सिवा और कुछ नहीं है। जिस पर अब तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और उनसे कई सवाल पूछे हैं। तेजस्वी ने मोदी से 10 साल के काम का हिसाब मांगा है। साथ ही बिहार के साथ भेदभाव के आरोप भी लगाए हैं।
राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर पूछा है कि मोदी जी, आप अपने 𝟏𝟎 वर्षों का हिसाब क्यों नहीं दे रहे है? वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟗 में बिहार ने आपको 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को क्या दिया? 𝟐𝟔 सांसद देने वाले गुजरात को विगत 𝟓 वर्षों में मोदी जी ने देश के लाखों करोड़ रुपए दिए लेकिन बिहार को एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी। यह आरोप तो नीतीश सरकार ने निरंतर मोदी सरकार पर लगाये हैं। लोग पूछ रहे हैं कि लगातार 𝟏𝟎 वर्ष से जीत रहे 𝐍𝐃𝐀 के सांसद पूरे कार्यकाल क्षेत्र से गायब क्यों रहे। मोदी जी आप इतना झूठ क्यों बोलते है?
मालूम हो कि इससे पहले भी पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावार रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर 50 दिन के अंदर महंगाई कम नहीं होगी तो वह लोगों का हर आदेश मानने को तैयार होंगे। 10 साल बीत जाने के बाद भी आज भाजपा झूठे वादों के साथ लोगों को बरगलाने का काम कर रही है।
तेजस्वी ने लोगों को पीएम मोदी के पुराने भाषण की रिकार्डिंग सुनाते हुए कई सवाल पूछे हैं। तेजस्वी शनिवार को अररिया के नरपतगंज, सुपौल के राघोपुर और मधेपुरा के घैलाढ़ में इंडी महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। तेजस्वी के पैर में चोट के कारण उन्होंने बैठकर ही लोगों को संबोधित किया। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गाड़ी में बैठकर सभास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मधेपुरा लालू प्रसाद की कर्मभूमि रही है। लालू ने मधेपुरा में रेल कारखाना देने का काम किया है। उसके बाद से मधेपुरा में सूई बनाने का कारखाना भी नहीं लगा।