साथ में हवाई सर्वे करने के बाद PM मोदी पर भड़की CM ममता, जानिए क्यों आई नौबत

1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 May 2020 03:47:02 PM IST

साथ में हवाई सर्वे करने के बाद PM मोदी पर भड़की CM ममता, जानिए क्यों आई नौबत

- फ़ोटो

DESK: अम्फान से हुई पश्चिम बंगाल में तबाही के बाद आज पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी ने एक साथ हेलिकॉप्टर से जायजा लिया. लेकिन पीएम मोदी के बंगाल से जाते ही ममता बनर्जी भड़क गई. हर बार की तरह इस बार भी कई गंभीर आरोप केंद्र सरकार पर लगाया.

एक हजार करोड़ के पैकेज के बाद भड़की

प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए एक हजार करोड़ के राहत पैकेज का एलान करने के बाद वह उड़ीसा के लिए रवाना हो गए. उसके बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में एक लाख करोड़ का नुकसान हुआ है और पीएम मोदी सिर्फ एक हजार करोड़ का पैकेज देने का एलान किए है. यह पैसा कब मिलेगा या यह अग्रिम धनराशि है. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. 56 हजार करोड़ रुपया तो हमारा ही केंद्र पर बकाया है.


मुआवजा का एलान

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अम्फान से निपटने के लिए पूरा प्रयास किया. लेकिन इस दौरान 80 लोगों की मौत हुई है. उनके परिजनों के प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं है. मृतकों के परिजनों को केंद्र सरकार 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा.