पीएम मोदी ने रखी नए संसद भवन की नींव, पूरे मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन संपन्न

पीएम मोदी ने रखी नए संसद भवन की नींव, पूरे मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन संपन्न

DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने पूरे मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर इसका विधिवत शिलान्यास किया.

 इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, केंद्रीय मंत्रियों और कई देशों के राजदूत शामिल हुए हैं. भूमि पूजन के बाद 1:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना का कार्यक्रम अभी चल रहा है.सर्वधर्म प्रार्थना में हिन्दू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, जैन एवं अन्य धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे, जिन्होंने प्रार्थना की.  


2:15 मिनट पर प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे. नया संसद भवन कई मायने में खास बनने जा रहा है. इसे बनाने में 900 करोड़ से अधिक रुपए खर्च होंगे. नए संसद भवन को प्रदूषण मुक्त और पेपरलेस ऑफिस से सुसज्जित किया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा आज के दिन को गौरवशाली बताया है.