JAMUI: पेरिस ओलंपिक से भारत लौटे प्लेयर्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सभी खिलाड़ी पीएम आवास पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की खूब तारीफ की और उनके खेल प्रदर्शन को सराहा। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचवायी। देश के पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से पूछा कि भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत का निक नेम सरपंच साहब है ऐसे आप लोग में और कौन हैं जिनका ऐसा ही निक नेम है?
PM मोदी के इस सवाल का जवाब देते हुए जमुई की विधायक व अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने कहा कि प्रणाम सर मैं श्रेयसी सिंह हूं और वर्तमान में जमुई से विधायक भी हूं टीम के सब लोग विधायक दीदी कहकर बुलाते हैं। बता दें कि जमुई से विधायक श्रेयसी सिंह का चयन पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में हुआ था। श्रेयसी सिंह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली देश की पहली विधायक हैं। श्रेयसी सिंह बिहार के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ किया था।
उनका चयन शॉटगन ,ट्रैप शूटिंग के लिए हुआ था। श्रेयसी सिंह के पिता दिग्विजय सिंह और दादा सुरेंद्र सिंह नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके पिता भी पूर्व केंद्रीय मंत्री थे। मां पुतुल कुमारी भी बिहार के बांका से पूर्व सांसद रह चुकी है। 2014 में श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। वहीं 2017 में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। श्रेयसी सिंह को 2018 में अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।