PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूरी का नेतृत्व बताने वाले मंत्री सम्राट चौधरी लगातार बेबाकी से अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. सम्राट चौधरी जिला स्तर पर पार्टी की कार्यसमिति बैठकों में लगातार पार्टी को मजबूत बनाने बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाने और नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूरी का नेतृत्व बता रहे हैं. रविवार को औरंगाबाद में नीतीश कुमार को लेकर सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से बयान दिया था. लेकिन अब सम्राट चौधरी ने बड़ी बात कह डाली है.
नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री बनाया. खुद नीतीश कुमार इस बात को कबूल कर चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे और पीएम मोदी के कहने पर ही वह मुख्यमंत्री बने. सम्राट चौधरी ने कहा है कि इससे यह बात साफ हो गई थी कि बीजेपी की सरकार होने के बावजूद नीतीश कुमार को नेतृत्व दिया गया.
बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी की बैठक में यह बात स्पष्ट कर चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनते. अगर उन्हें प्रधानमंत्री ऐसा करने को नहीं कहते. सम्राट चौधरी ने कहा है कि हर पार्टी अपने आप को मजबूत करना चाहती है. इसबार 74 सीटों पर जीत हासिल कर विधानसभा में पहुंचे हैं. हम भी चाहते हैं कि बीजेपी की ताकत बढ़े.
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि साल 2000 से एनडीए के नेतृत्व के तौर पर बिहार में बीजेपी ने नीतीश कुमार को चुना है. 2020 के चुनाव में हमने नीतीश कुमार को पहले ही मुख्यमंत्री घोषित कर दिया था. लेकिन इसका मतलब कतई है नहीं कि बीजेपी आगे अपना मुख्यमंत्री नहीं चाहती.
उपेंद्र कुशवाहा द्वारा नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने दो टूक शब्दों में कहा कि एनडीए में फिलहाल पीएम कैंडिडेट के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी बीजेपी और एनडीए के मौजूदा प्रधानमंत्री हैं और आगे भी यही रहेंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को उनकी पार्टी पीएम उम्मीदवार बनाना चाहती है तो वह इसके लिए स्वतंत्र हैं.