DELHI: देशभर में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. रविवार को दिल्ली, पटना समेत कई जगहों पर इस कानून के विरोध में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि नागरिकता कानून का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून पर विरोध और इसके खिलाफ हो रही हिंसा से वो दुखी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस कानून से किसी भारतीय को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बहस, चर्चा, सहमति और असहमति लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन हमारी संस्कृति में हिंसा की कोई जगह नहीं है साथ ही किसी भी किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गलत है. प्रधानमंत्री ने लिखा कि ये वक्त शांति बरतने और एकता दिखाने का है. मैं सभी से अपील करता हूं कि ऐसे वक्त में किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से बचें.