VARANASI : वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह ट्रेन 3 ज्योतिर्लिंग को एक साथ जोड़ते हुए सफर तय करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक साथ कई योजनाओं का शुभारंभ किया है जिनमें बीएचयू के अंदर सरकार की तरफ से बनाए गए 430 बेड वाले अस्पताल का भी उद्घाटन शामिल है। वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सपा कार्यकर्ताओं ने काला झंडा भी दिखाया है। पीएम मोदी बीएचयू हेलीपैड की तरफ जा रहे थे इसी दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया।
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि ये तमाम प्रोजेक्ट्स बीते 5 वर्षों वाराणसी जनपद में लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपए के विकास कार्य या तो पूरे हो चुके हैं, या काम चल रहा है। उन्होनें कहा कि इसी कड़ी में आज इस पवित्र अवसर पर वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल को लाभ पहुंचाने वाली करीब 1200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इसी कड़ी में आज बाबा विश्वनाथ की नगरी को ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर से जोड़ने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई गई है। वहीं BHU में आज जिस सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का लोकार्पण हुआ है, उसका शिलान्यास तो 2016 के आखिरी में, मैंने ही किया था। सिर्फ 21 महीने में 430 बेड का ये अस्पताल बनकर काशी और पूर्वांचल के लोगों की सेवा के लिए तैयार हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में ऐसे तमाम कार्य तेज़ी से पूरे किए जा रहे हैं। बहुत ही जल्दी से बाबा का दिव्य प्रांगण एक आकर्षक और भव्य रूप में हम सभी के सामने आएगा। उन्होनें कहा कि कुछ दिन पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति भी यहां आए थे। तो यहां के अद्भुत वातावरण, दिव्य अनुभूति से बहुत मंत्रमुग्ध थे। आपने भी देखा होगा कि सोशल मीडिया में उन्होंने काशी के साथियों की बहुत प्रशंसा की है। पीएम ने कहा कि काशी सहित इस पूरे क्षेत्र में हो रहे कनेक्टिविटी के ये काम आपकी सुविधा के साथ-साथ रोज़गार निर्माण के भी बड़े साधन तैयार कर रहे हैं। विशेषतौर पर पर्यटन आधारित रोज़गार, जिसको लेकर काशी और आसपास के क्षेत्रों में बहुत बड़ी संभावना है, उनको बल मिल रहा है। इन कार्यों का बहुत बड़ा लाभ, बनारस सहित पूरे पूर्वांचल को मिल रहा है। विशेषकर इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर, सड़क, हाईवे, वॉटरवे, रेलवे को सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।