देश के किसानों को बड़ी सौगात: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की 61 फसलों की 109 किस्में, कम खर्च में होगा अधिक मुनाफा

देश के किसानों को बड़ी सौगात: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की 61 फसलों की 109 किस्में, कम खर्च में होगा अधिक मुनाफा

DELHI: देश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने 61 फसलों की 109 उच्च उपज देने वाली किस्में जारी की हैं। इस दौरान उन्होंने किसानों और कृषि वैज्ञानिकों से भी बातचीत की। इन नई किस्मों को अपनाकर किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकेंगे।


61 फसलों की 109 किस्मों में 34 खेती की फसलें और 27 बागवानी की फसल शामिल हैं। खेती की फसलों में मोटे अनाज, चारा फसलें, दलहन, तिलहन, गन्ना, रेशा, कपास समेत अन्य फसलों और अनाजों के बीज जारी किए हैं। वहीं बागवानी में फल, सब्जियों, बागान और कंद फसलों, मसालों, औषधीय फसल की किस्में शामिल हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर समावेशी खेती और जलवायु अनुकूल खेती की पद्धतियों को अपनाने पर जोर देते रहे हैं। भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए मिड डे मील, आंगनबाड़ी और अन्य सरकारी कार्यक्रमों से जोड़कर फसलों की किस्मों को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में उठाए गए इन कदमों से किसानों की अच्छी आय सुनिश्चित हो सकेगी और उनके लिए नए अवसर मिल सकेंगे। उच्च उपज वाली फसलों की किस्मों को जारी किया जाना इस दिखा में एक और कदम है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि फसलों की नई किस्में किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी और कम खर्च में उन्हें अधिक मुनाफा हो सकेगा। पर्यावरण पर भी साकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद किसानों और वैज्ञानिकों से बात की और फसलों की नई किस्मों के विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की।