DELHI: 26/11 की बरसी पर किसी बड़ी आतंकी हमले के खुलासे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल बैठक बुलाई. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजित डोभाल, विदेश सचिव के साथ सभी खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई.
खुफिया इनपुट में मिली जानकारी
बताया जा रहा है कि नगरोटा एनकाउंटर में ढेर हुए 4 आतंकवादी मुंबई हमले (26/11) की बरसी के मौके पर किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे. लेकिन जवानों ने सभी को मार गिराया. इसके बाद पीएम मोदी ने हाई लेबल मीटिंग बुलाई.
ट्रक में छिपे थे आतंकी
आतंकियों के एनकाउंटर के बारे में बताया जा रहा है कि चारों आतंकी एक ट्रक में छिपे हुए थे. नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोका गया, इस दौरान ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सीआरपीएफ और पुलिसकर्मियों ने जब जांच किया तो उसमें आतंकी बैठे थे और जवानों पर फायरिंग करने लगे. जवानों ने आतंकवादियों से सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें सभी मारे गए.