PATNA; बिहार में कोरोना का कहर जारी है इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान राज्य के ताजा हालात की जानकारी ले रहे हैं। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान बिहार में कोरोना के हालात पर चर्चा करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। वही बिहार में टीकाकरण बढ़ाने पर भी जोर दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी फोन पर बातचीत की थी जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की और आज रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर पीएम मोदी ने बातचीत की। पीएम मोदी ने बिहार की वर्तमान हालात पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत कर कोरोना की स्थिति जानी। इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी राज्य में संक्रमण के हालात का जायजा लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश को इस कोरोना संक्रमण काल में केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सख्ती से पेश आने की बात कही। पीएम मोदी ने राज्य में हो रही वैक्सीनेशन के विषय में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जानकारी ली। इस दौरान नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी।