पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का किया उद्घाटन, अयोध्या फैसले का संबोधन में नहीं किया जिक्र

पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का किया उद्घाटन, अयोध्या फैसले का संबोधन में नहीं किया जिक्र

GURDASPUR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन कर दिया। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पीएम मोदी ने गुरदासपुर स्टेटस डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब के लिए कॉरिडोर का उद्घाटन किया। 


करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की भावनाओं का सम्मान करने के लिए हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि करतारपुर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट खोला जाना भारत के लिए खुशी की बात है। 


करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने गुरु नानक देव और सिख धर्म के बलिदान की चर्चा तो की लेकिन अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बावजूद उन्होंने अपने संबोधन में इसकी चर्चा तक नहीं की। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने इस संवेदनशील मसले पर जानबूझकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।