पीएम मोदी ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं, कहा - समाज में भेद करने वाली बुरी शक्ति को हमने पराजित किया, देखें वीडियो

पीएम मोदी ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं, कहा - समाज में भेद करने वाली बुरी शक्ति को हमने पराजित किया, देखें वीडियो

DELHI : देशभर में दशहरा का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज विजयादशमी है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास अवसर के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।" पीएम मोदी ने 1 मिनट 51 सेकेंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें विजयादशमी की पारंपरिक कहानी के बारे में बताया गया है. जिसमें उनके अलग-अलग रामलीला और दशहरे के कार्यक्रम में शामिल होने के दृश्य दिखाए गए हैं.


पीएम मोदी ने कहा कि भगवान श्रीराम ने जन समाज और अपने आप को आहूत करने में लगे रहे. उन्होंने कहा कि हम आज संकल्प लेते हैं कि समाज की हर एक बुरी शक्ति को हमसब मिलकर पराजित करेंगे. हमने समाज में भेद करने वाले बुरी शक्ति को पराजित किया. आज दशहरे के मौके पर पीएम मोदी ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है.

बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला में शामिल होंगे. हालांकि पीएम मोदी इस बार दिल्ली के द्वारका में आयोजित दशहरा समारोह में पहुंचेंगे. यह पहला मौका है जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्वारका में दशहरा का पर्व मनाएंगे.