DELHI: पूरे देश में नये साल का जश्न मनाया जा रहा है. सभी लोग नये साल का वेलकम खास अंदाज में कर रहे हैं. कल रात से ही जश्न का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने एक गाने का वीडियो रिट्वीट करते हुए लिखा कि 2020 में भी देश को सशक्त बनाने का प्रयास जारी रहेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, “प्यारा संकलन! 2019 में हमने काफी प्रगति हासिल की है. यहां उम्मीद है कि 2020 तक भारत को बदलने और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने के लिए संचालित लोगों के प्रयासों को जारी रखा जाएगा.”
पीएम मोदी ने इस वीडियो के जरिये केंद्र सरकार के बड़े फैसलों के बारे में बताया है. NaMo 2.0 ट्विटर हैंडल से शेयर किये गये इस वीडियो में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के कामों के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें धारा 370 को खत्म करने, करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत सहित सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को बताया गया है.