पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की बातचीत, कोरोना संकट पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से की बातचीत, कोरोना संकट पर हुई चर्चा

DELHI : कोरोना संकट के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर दिल्ली से सामने आ रही है. जहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की है. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है. अमेरिकी प्रेसिडेंट के साथ काफी अहम मुद्दों पर दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत चली है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि "मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप के साथ गर्मजोशी और उत्साह के साथ बातचीत हुई है. दोनों के बीच G -7 और कोरोना महामारी समेत कई अन्य मुद्दों और उनकी योजनाओं पर चर्चा की गई. दोनों ने कहा कि भारत-अमेरिका परामर्श की समृद्धि और गहराई कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के सामने महत्वपूर्ण स्तंभ बने रहेंगे. 



बता दें कि समूह-7 दुनिया की शीर्ष सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं. जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए इन देशों के प्रमुखों की हर साल बैठक होती है.