1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Dec 2020 12:00:54 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: कृषि बिल के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र को मजबूत किया जा रहा है. इन सारे प्रयासों से देश के किसान समृद्ध होंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के किसानों के पास अपनी फसल मंडियों के साथ ही बाहर भी बेचने का विकल्प है. आज भारत में मंडियों का आधुनिकीकरण तो हो ही रहा है, किसानों को डिजिटल प्लेटफार्म पर फसल बेचने और खरीदने का भी विकल्प दिया है. इन सारे प्रयासों का लक्ष्य यही है कि किसानों की आय बढ़े. देश का किसान समृद्ध हो. जब देश का किसान समृद्ध होगा तो देश भी समृद्ध होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए बीते वर्षों में तेजी से काम किये गए है. उससे भारत का एग्रीकल्चर सेक्टर पहले से कहीं अधिक वाइब्रेंट हुआ है. ये निश्चित है कि 21वीं सदी के भारत की ग्रोथ को गांव और छोटे शहर ही सपोर्ट करने वाले हैं.