1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Dec 2020 12:20:13 PM IST
- फ़ोटो
DESK : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ शरारती तत्वाों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए OLX पर डाल दिया. जो विज्ञापन दी गई थी उसमें कार्यालय की तस्वीर, कमरों की जानकारी, पार्किंग की सुविधा समेत अन्य सभी जानकारी दी गई है.
OLX पर इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये बताई गई. विज्ञापन वायरल होते ही पुलिस एक्टिव हुई और इस विज्ञापन को हटवाया गया. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया है. जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर OLX पर डाली थी इसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन में एक कार्यालय बनाया हुआ है, जहां लोग अपनी परेशानी बताने के लिए आते हैं. इसे ही बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन डाला गया था.