PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद नीतीश और मोदी की यह पहली मीटिंग हुई। इस बीच अब एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जहां आज सुबह नीतीश कुमार जब पीएम मोदी से मिलने निकले तो वो पीएम के ही रूट में फंस गए। उसके बाद अब सीएम नीतीश कुमार की कारकेड को रोक दिया गया।
दरअसल, दिल्ली में अपने आवास से पीएम आवास के लिए निकले नीतीश कुमार अचानक पीएम मोदी के रूट में फंस गए। दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने उनके आवास जाने के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले को पीएम मोदी के रूट का सामना करना पड़ा। इस दौरान काफी देर तक सीएम नीतीश का काफिला रुका रहा।
मालूम हो कि, देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान विशेष सुरक्षा दल (SPG) के पास होती है। अब एसपीजी की कमान भारतीय पुलिस सेवा के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) स्तर के अधिकारी के पास होती है। देश में अभी एसपीजी सुरक्षा सिर्फ मौजूदा प्रधानमंत्री को ही मिलती है। पहले एसपीजी सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को भी मिलती थी, लेकिन मोदी सरकार ने कानून में संशोधन किया। इसमें प्रवधान किया गया कि सिर्फ मौजूदा प्रधानमंत्री को ही एसपीजी की सुरक्षा मिलेगी।