DELHI: एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी कई राज्यों के सीएम के साथ बात करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यह बात कोरोना संकट को लेकर करेंगे. कोरोना से निपटने के लिए हो रहे कामों के बारे में जानेंगे.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी देश के 7 राज्यों के बीच होने वाली यह बैठक 23 सितंबर को आयोजित होने की संभावना है. इस बैठक में कोरोना से निपटने को लेकर बात करेंगे. क्योंकि बिहार समेत कई राज्यों में कोरोना कंट्रोल से बाहर है. इसमें यह बैठक काफी महत्वपूर्ण हैं.
इससे पहले पीएम मोदी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक 11 अगस्त को बिहार समेत कई राज्यों के सीएम के साथ की थी. इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की स्थिति पर चर्चा की गई थी. इस बैठक में ही पीएम मोदी ने बिहार को कोरोना टेस्ट बढ़ाने के लिए बोला था. जिसके बाद बिहार ने कोरोना टेस्ट 1 लाख से अधिक कर दिया.