PM मोदी बोले- कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी अंतिम चरण में, 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 31 Dec 2020 12:11:35 PM IST

PM मोदी बोले- कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी अंतिम चरण में, 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा

- फ़ोटो

DELHI:  पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2020 में संक्रमण की निराशा थी. चिंताएं और चारों तरफ सवालिया निशान थे. लेकिन 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है. वैक्सीन को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं. भारत में बनी वैक्सीन तेज़ी से हर लोगों तक पहुंचे इसके लिए कोशिशे अंतिम चरणों पर है. 

नया साल दे रहा दस्तक

पीएम मोदी ने कहा कि नया साल दस्तक दे रहा है. आज देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली एक और कड़ी जुड़ रही है. राजकोट में एम्स के शिलान्यास से गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा. साल का ये अंतिम दिन भारत के लाखों डॉक्टर्स, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों, दवा दुकानों में काम करने वाले, और दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है. कर्तव्य पथ पर जिन साथियों ने अपना जीवन दे दिया है, उन्हें मैं आज सादर नमन करता हूं. 


आयुष्मान भारत योजना से गरीबों के लगभग 30 हज़ार करोड़ रुपये ज्यादा बचे हैं. इस योजना ने गरीबों को कितनी बड़ी आर्थिक चिंता से मुक्त किया है. अनेकों गंभीर बीमारियों का इलाज गरीबों ने अच्छे अस्पतालों में मुफ्त कराया है. भारत फ्यूचर ऑफ हेल्थ और हेल्थ ऑफ फ्यूचर दोनों में ही सबसे महत्त्वपूर्ण रोल निभाने जा रहा है. जहां दुनिया को मेडिकल प्रोफेशनल्‍स भी मिलेंगे, उनका सेवाभाव भी मिलेगा. यहां दुनिया को मास इम्यूनाइजेशन का अनुभव भी मिलेगा और विशेषज्ञता भी मिलेगी.