भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा सप्ताह की शुरुआत, पीएम मोदी के बर्थडे को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन

भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा सप्ताह की शुरुआत, पीएम मोदी के बर्थडे को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन

PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता पीएम के जन्मदिन को लेकर सेवा सप्ताह मना रहे हैं. राजधानी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में भी रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर इसकी शुरुआत की गई. भाजपा युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान में हिस्सा लिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी उपस्थित रहे. https://www.youtube.com/watch?v=fvILw90hXnI&feature=youtu.be PM मोदी के 17 सितंबर के दिन बर्थडे को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता काफी खुश दिखें. रक्तदान शिविर में कई कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सदस्यों का कहना है कि रक्तदान करने से ना जाने कितने लोगों की जिंदगी बच जाती है. इसका महत्व वही लोग समझ पाते हैं जिन्हे खून की जरूरत पड़ती है और समय पर रक्तदान के जरिये उन्हें ब्लड उपलब्ध हो जाता है. इस सेवा सप्ताह में कई एसे कार्यक्रम होंगे जो लोगों के कल्याण से जुड़े होंगे. साथ ही मानव सेवा का संदेश भी जन-जन तक पहुंचेगा. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट