PATNA: पीएम नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर मन की बात करने वाले हैं. वह 11 बजे ट्वीटर,फेसबुक और यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे.
आज पीएम मोदी का 69वां मासिक रेडियो प्रोग्राम की बात होगी. आज भी वह कई विषयों पर पहले की तरह लोगों से बात करेंगे. इसको लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लोगों से सुनने की अपील की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि कल सुबह 27 सितंबर को 11 बजे शामिल हों. मन की बात कार्यक्रम को आकाशवाणी, डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
पिछली बार खिलौनों पर हुई थी चर्चा
पिछली बार पीएम मोदी ने भी मन की बात की थी. उन्होंने अपने संबोधन में भारत में खिलौनों के लिए एक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए देश में स्टार्टअप के लिए एक साथ आने का आह्वान किया था. पीएम ने कहा था कि भारत को खिलौनों के उत्पादन का केंद्र बनना चाहिए. दुनिया में खिलौनों का उद्योग है. लेकिन इसमें भारत का हिस्सा बहुत कम है और इसे बढ़ाने के लिए देश को काम करना होगा.