PM की सर्वदलीय बैठक में नीतीश भी होंगे शामिल, नेपाल बॉर्डर पर तनाव को लेकर भी होगी चर्चा

PM की सर्वदलीय बैठक में नीतीश भी होंगे शामिल, नेपाल बॉर्डर पर तनाव को लेकर भी होगी चर्चा

PATNA : चीन क्राइसिस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आज बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में कुल 17 राजनीतिक दलों को न्योता दिया है. जनता दल यूनाइटेड की तरफ से इस बैठक में नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक में आज बिहार से सटे नेपाल सीमा पर मौजूदा तनाव की चर्चा भी कर सकते हैं. जानकारों का मानना है कि बिहार में जिस तरह बॉर्डर एरिया के पास नेपाल की तरफ से तनाव देखा जा रहा है, उसकी चर्चा चीन क्राइसिस के बीच हो सकती है. पिछले दिनों सीतामढ़ी बॉर्डर पर हुई फायरिंग के बाद बिहार से लगने वाली नेपाल की 600 किलोमीटर से ज्यादा के बॉर्डर पर हाई अलर्ट रखा गया है. माना जा रहा है कि नेपाल लगातार चीन के बहकावे में भारत के खिलाफ सीमा पर तनाव बढ़ा रहा है. संभव है कि नीतीश कुमार इसकी चर्चा आज सर्वदलीय बैठक में करें, हालांकि आज की बैठक में यह एजेंडा शामिल नहीं है.


नीतीश कुमार के अलावे बिहार से जो बड़े नेता सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे, उनमें लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बसपा सुप्रीमो मायावती, अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, लेफ्ट के नेता सीताराम येचुरी, डी राजा, एनसीपी नेता शरद पवार, जगन रेड्डी, चंद्रबाबू नायडू और एमके स्टालिन शामिल हैं.