प्लुरल्स ने 40 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, कैंडिडेट के प्रोफेशन को बताया उनकी जाति

प्लुरल्स ने 40 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, कैंडिडेट के प्रोफेशन को बताया उनकी जाति

PATNA : मिस्ट्री गर्ल पुष्पम प्रिया चौधरी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्लुरल्स पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए प्लुरल्स पार्टी की तरफ से 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। पार्टी ने कहा है कि अगले 24 घंटे के अंदर बाकी 31 सीटों पर भी कैंडिडेट की घोषणा कर दी जाएगी। 



प्लुरल्स पार्टी नेता पुष्पम प्रिया चौधरी ने 40 उम्मीदवारों की सूची के बारे में ट्विटर के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हम बिहार बदलने की शुरुआत करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि नूडल्स पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जाति भी उनके नाम के आगे बताई गई हैं हालांकि जाति वाले सेक्शन में उनके प्रोफेशन का जिक्र किया गया है। प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवारों में डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन, सोशल एक्टिविस्ट, प्रोफेसर, लॉयर, टीचर से लेकर किसान और हाउसवाइफ तक शामिल हैं।