प्लाज्मा डोनेशन मिशन की बढ़िया शुरुआत, पहले ही दिन 6 डोनर्स आये सामने

प्लाज्मा डोनेशन मिशन की बढ़िया शुरुआत, पहले ही दिन 6 डोनर्स आये सामने

PATNA : पटना में प्लाज्मा डोनेशन के लिए कोरोना के मरीजों को ठीक करने का सिलसिला अब जल्द आगे बढ़ेगा. हाल ही में कोरोना वायरस से जंग जीतकर लौटे ऐसे 6 लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार हैं. पटना जिला प्रशासन ने कोरोना के मरीजों को ठीक करने के लिए प्लाज्मा डोनेशन मिशन की शुरुआत की है. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने प्लाज्मा डोनेट करने के लिए लोगों से अपील की थी, जिसका असर देखने को मिल रहा है.


पटना जिला प्रशासन की इस मुहिम का असर दिखने लगा है. प्लाज्मा डोनर्स को पटना जिला प्रशासन ने पटना एम्स तक लाने और फिर उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया था. पटना एम्स की तरफ से थैंक यू कार्ड और साथ ही साथ ब्लड डोनर कार्ड भी दिया गया.


प्लाज्मा डोनेट करने के बाद डोनेट के चेहरे पर भी खुशी दिखी. डोनर्स का कहना था कि इससे बड़ी बात और कोई नहीं हो सकती कि जिस बीमारी से लड़कर हम ठीक हुए उसी बीमारी से मुकाबले में हम दूसरों की मदद कर पा रहे हैं.


हालांकि पहले दिन कुल 9 लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सामने आए लेकिन इनमें से तीन लोग जांच के पैरामीटर में सही नहीं पाए गए. जिसके कारण 6 लोगों का ही प्लाज्मा लिया गया. जिन 6 लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है, उनमें सदर अस्पताल खगड़िया के डॉक्टर शशिकांत, बेगूसराय के नितेश, बक्सर के लव कुमार, नालंदा के प्रदीप और संतोष शामिल है.


पटना में अब तक कुल 24 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है. आज के पहले कुल 18 लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके थे. बिहार में पहले प्लाज्मा डोनर के तौर पर पटना के खाजपुरा इलाके के रहने वाले दीपक कुमार ने अपना नाम दर्ज किया है. दीपक कुमार ने दो बार प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई है.