पिता नरेंद्र सिंह से प्यारे हैं नीतीश, सुमित सिंह बोले- नीतीश कुमार ने बिहार की तकदीर बदल दी

पिता नरेंद्र सिंह से प्यारे हैं नीतीश, सुमित सिंह बोले- नीतीश कुमार ने बिहार की तकदीर बदल दी

PATNA : बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे सुमित सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में अपनी आस्था जताई है। पूर्व विधायक सुमित सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार उनके नेता हैं और वह जेडीयू के मजबूत सिपाही। सुमित सिंह के पिता नरेंद्र सिंह इन दिनों नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं। लोकसभा चुनाव के पहले जेडीयू ज्वाइन करने वाले नरेंद्र सिंह ने नीतीश कुमार पर नजर टेढ़ी कर रखी है लेकिन बेटे सुमित सिंह को नीतीश का नेतृत्व ही पसंद आ रहा है।


फर्स्ट बिहार से बातचीत में सुमित सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास का जो काम किया है वह अभूतपूर्व है। नीतीश कुमार ने बिहार की तकदीर बदल दी। उनके विधायक रहते चकाई विधानसभा क्षेत्र में विकास की और व्यक्तिगत तौर पर अपनी विचारधारा है। पिता नरेंद्र सिंह जी चाहे जिस राह पर जाएं लेकिन वह नीतीश कुमार के साथ ही खड़े हैं।


सुमित सिंह ने पिता नरेन्द्र सिंह के बारे में कहा कि उनकी अपनी विचारधारा है। उसपर मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा। पिता से मुकाबला कैसे करेंगे इस सवाल पर उन्होनें कहा कि मैं नीतीश कुमार के साथ हूं और रहूंगा ।  वहीं मुंगेर प्रकरण में उन्होनें कहा कि व्यक्तिगत तौर पर ये कहना कि लिपि सिंह ने उनके खिलाफ काम किया ये गलत है। सुमित सिंह ने कहा कि लिपि सिंह वहां नयी-नयी पोस्टिंग हुई है। केस तो पहले से चल रहा है। उन्होनें कहा कि वहां के राजनीतिक साजिश के तहत कुछ छुटभैया नेताओं की साजिश के तहत ये सब काम किया गया है। उन्होनें कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने भरोसा दिया है कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करायी जाएगी।