शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार, पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी से कर रहा था शादी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Dec 2020 04:05:46 PM IST

शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार, पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी से कर रहा था शादी

- फ़ोटो

DESK: शादी के मंडप से पुलिस ने दूल्हा को गिरफ्तार कर लिया. वह पहली पत्नी के रहते हुए भी वह दूसरी शादी कर रहा था. इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया. यह मामला पीलीभीत की है.

चुपके से कर रहा था शादी

गिरफ्तारी के बारे में बताया जा रहा है कि युवक पहली पत्नी को बिना बताए दूसरी लड़की से शादी कर रहा था. लेकिन इसकी जानकारी पहली पत्नी को लग गई. वह पति के शादी में पहुंच गई. इस दौरान उसने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस पहुंची और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. 

8 साल पहले किया था पहली शादी

युवक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 8 साल पहले हुई थी. इसके बाद भी उसका एक दूसरी युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी लड़की के साथ वह शादी कर रहा था. जब सूचना मिली तो वह भी पहुंच गई. महिला पति के दूसरी शादी में हंगामा करने लगी. जिसके कारण भीड़ जुट गई और युवक की शादी नहीं हो पाई. पुलिस दूल्हे को लेकर थाना आई. दोनों के बीच समझौता हुआ. जिसके बाद युवक को पुलिस ने छोड़ दिया.