NAWADA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद तस्करों के लिए इनदिनों शराब ही कमाई का जरिया बन चुका है। यह हम नहीं कह रहे है बल्कि आए दिन जब्त हो रही शराब की खेप को देखकर ही समझा जा सकता है। लगातार तीसरे दिन शराब पकड़े जाने पर होने वाली कार्रवाई के बावजूद शराब तस्कर आज भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नवादा के रजौली थाना क्षेत्र का है जहां समेकित जांच चौकी पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया है। पिकअप वैन में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस टीम ने इस दौरान एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान वैशाली निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
उत्पाद विभाग की टीम जब समेकित जांच चौकी पर वाहनों की जांच कर रही थी तभी शराब को लेकर पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिली। जिसके बाद वहां से गुजर रहे पिकअप वैन पर उनकी नजर पड़ी। जब पिकअप वैन की जांच की गई तो जो कुछ सामने आया उसे देख पुलिस भी हैरत में पड़ गयी। पिकअप वैन के अंदर तहखाना बनाया गया था जिसमें विदेशी शराब को इस तरह से सजाकर रखा गया था कि इसकी भनक किसी को ना लगे। लेकिन पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विकअप वैन को जब्त किया गया। जिसके बाद जब उसकी जांच की गई तब शराब के अवैध धंधे का खुलासा हो सका। उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे लगातार जांच की जा रही हैं गिरफ्तार शराब कारोबारी पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।