PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण के हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कुल 10 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। राज्य के अंदर कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 208 जा पहुंचा है। बिहार सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य में 208 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक बिहार में अब तक कोरोना से 217 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिकवरी रेट के मामले में भी बिहार सबसे फिसड्डी है। अन्य राज्यों की तुलना में बिहार निचले पायदान पर खड़ा दिख रहा है। बिहार में रिकवरी रेट 66.11 फ़ीसदी है जबकि रिकवरी रेट के मामले में दिल्ली सबसे ऊपर है। दिल्ली में रिकवरी रेट 84.83 फ़ीसदी है। रिकवरी रेट की टैली में में बिहार 19वें नंबर पर खड़ा है। बिहार से ऊपर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, उड़ीसा, असम जैसे छोटे राज्य हैं।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1135 है। राज्य में अब तक 409088 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है। बिहार के अंदर अभी भी 9981 एक्टिव केस मौजूद है जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19876 है।