KISHANGANJ : किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में हुई एक नाबालिग युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है पहले युवती को फोन पर प्रेम जाल में फंसाया गया फिर उसे शादी का झांसा देकर उसकी हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं अपराधी ने हत्या करने के बाद युवती के शव को भी ठिकाने लगा दिया.
घटना पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर ग्राम पंचायत स्थित राजवंशी टोला मिर्जापुर की है. मृतका की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले मृतका के पास कुसियारी पंचायत के भावलीगच्छ निवासी स्व. विजय सिंह के 20 वर्षीय बेटे प्रसंजीत सिंह का कॉल आया. धीरे-धीरे बातचीत के दौरान युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे शादी का झांसा देने लगा. इधर प्यार में पागल युवती 5 मई को अपने घर से नगद रुपये और जेवर लेकर प्रसंजीत सिंह के साथ निकल गई.
युवती के घर छोड़कर जाने के बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं चल सका. बाद में परिजन जब युवक के घर पहुंचे तो उसने युवती के बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया. लेकिन जब गांव के कुछ लोगों ने युवती और युवक को साथ देखने की बात कही तो उसने स्वीकार किया कि वह युवती को घर से भगा कर बंगाल के माटिगाड़ा ले गया था और वहां स्थित एक गैरेज में उसे रखा है.
इतना सुनते ही जब लड़की के पिता और अन्य लोग काफी आक्रोशित होकर लड़की की बरामदगी की मांग करते हुए युवक पर दबाव बनाने लगे तो उसने अपनी हैवानियत की दास्तां सुनाई. मामले का पता लगते ही परिजन सन्न रह गए. आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी है और शव को पोठिया थाना क्षेत्र के मागुरजान रेलवे स्टेशन के पास एक बांस के झाड़ में दफन कर दिया है. इतना सुनते ही लोगों ने आरोपी को बंधक बना लिया और मृतका के पिता द्वारा पूरे घटना से संबंधित आवेदन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को दिया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को कब्जे में लेकर थाना ले आई. पुलिस के पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के शव को जमीन से बाहर निकाला. पुलिस द्वारा युवती के परिजनों से शव की शिनाख्त कराई गयी और मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में नामजद अभियुक्त प्रसंजीत सिंह के विरुद्ध पोठिया थाना कांड संख्या 88 /21 दर्ज करते हुए उसे न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई जुट गई है.