फार्मा कंपनी AstraZeneca के वैक्सीन ट्रायल को तगड़ा झटका, वॉलेंटियर के बीमार पड़ने से ट्रायल रुका

फार्मा कंपनी AstraZeneca के वैक्सीन ट्रायल को तगड़ा झटका, वॉलेंटियर के बीमार पड़ने से ट्रायल रुका

DESK :  ब्रिटेन की फार्म कंपनी एस्ट्राजेनेका को एक बड़ा झटका लगा है. ये कंपनी कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बना रही थी. वैक्सीन का ट्रायल अपने अंतिम चरण में था, लेकिन ह्यूमन ट्रायल में शामिल एक व्यक्ति के बीमार पद जाने के बाद फिलहाल इस ट्रायल को रोक दिया गया है.  इसकी जानकारी एस्ट्राजेनेका कंपनी ने एक बयान जारी कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि यह एक रूटीन रुकावट है क्योंकि परीक्षण में शामिल शख्स की बीमारी के बारे में अभी तक ज्यादा कुछ पता नहीं चला है. इसकी अच्छे से समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही ट्रायल फिर से शुरू होगा. 


एक हेल्थ न्यूज़ वेबसाइट में पब्लिश खबर की माने तो ट्रायल में भाग लेने वाले एक वालंटियर में वैक्सीन के प्रति गंभीर और प्रतिकूल असर देखने को मिली है इसी वजह से वैक्सीन के अंतिम फेज के ट्रायल पर रोक लगाने का फैसला लिया गया.ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिल कर दवा विकसित करने वाली यह कंपनी कोविड -19 वैक्सीन बनाने के दौड़ में आगे चल रही थी. हालांकि, मामला किस तरह का था और वैक्सीन की प्रतिकूल प्रतिक्रिया कब देखने को मिली, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. 


कोरोना वैक्सीन बनाने की रेस में जॉनसन एंड जॉनसन, मर्क एंड कंपनी, मॉडर्ना इंक, नोवावेक्स इंक, सनोफी, फिजर, ग्लैक्सोस्मितक्लीन, बायोनेट आदि भी शामिल हैं. एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के परीक्षण के दौरान सामने आई दिक्कतों की वजह से इन सभी कंपनियों के क्लिनिकल ट्रायल पर असर पड़ेगा. अब वे सब भी अपने वालंटियर में इस तरह के संकतों की तलाश करेंगे जिस वजह से और देरी हो सकती है. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने माना कि वैक्सीन की तुरंत जरूरत है, मगर हम इसके मानकों और प्रभाव के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते. हर तरह से जांच परख करने के बाद ही वैक्सीन को मंजूरी मिलेगी.