DESK : होली से पहले आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. बगैर सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की किमतों में भारी गिरावट सामने आई है. जिसके बाद अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 52.50 रुपए सस्ता हो गया है.
किमतों में गिरावट के बाद अब 893.50 रुपए में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर 841 रुपए की मिलेगा. नई दरें रविवार सुबह से ही लागू हो गई है.
Indian Oil की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया नया रेट चार्ट के अनुसार 893.50 रुपए में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर 841 रुपए की मिलेगा. गैस सिलेंडर खरीदने के लिए कम राशि का भुगतान करना पड़ेगा. गैस सिलेंडर में कमी के फैसले से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर खरीदने वाले ग्राहकों को फायदा होगा.