पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी, पटना में 100 के पार पहुंची कीमत

पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी, पटना में 100 के पार पहुंची कीमत

PATNA : देश में महंगाई की मार ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. पटना में पेट्रोल की कीमत सौ रुपए लीटर से ज्यादा हो गई. इससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ा है. शनिवार सुबह छह बजे से कीमत में 34 पैसों की बढ़ोतरी हुई और यह 99.80 रुपये से बढ़कर 100.14 रुपये प्रतिलीटर हो गया. इसके साथ ही हैदराबाद, बेंगलुरु, भोपाल, मुंबई और जयपुर के साथ पटना में भी पेट्रोल की कीमत सौ रुपये प्रतिलीटर से ज्यादा हो गई है.  यहां पेट्रोल चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता से भी महंगा है. 


चेन्नई में शुक्रवार को जहां पेट्रोल की कीमत 98.88 रुपये, कोलकाता में 97.63 रुपये और दिल्ली में 97.76 रुपये प्रतिलीटर रही वहीं पटना में पेट्रोल 99.80 रुपये प्रतिलीटर था. जून में पटना के पेट्रोल कीमतों में 14 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. 1 जून को पटना में पेट्रोल की कीमत 96.67 रुपये प्रतिलीटर थी. इस तरह 25 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 3.47 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. हर बार पेट्रोल की कीमतों में 24 पैसा से लेकर 28 पैसा के बीच बढ़ोतरी की गई है. 


पेट्रोल और डीजल की कीमतें बीते 72 दिनों से नहीं घटी हैं. 15 अप्रैल को पिछली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हुई थीं. इस दिन पेट्रोल की कीमत में15 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसों की कमी आयी थी. तब पटना में पेट्रोल की कीमत 92.87 रुपये से घटकर 92.72 रुपये प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 86.10 रुपये से घटकर 85.96 रुपये प्रतिलीटर हुआ था. इसके बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा जारी है.