DESK: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। वहीं घरेलू रसोई गैस के दाम भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े है। देश में पांच राज्यों में हुए चुनावों के कारण पेट्रोल, डीजल की दरों में संशोधन पर साढ़े चार महीने से जारी रोक आज खत्म हो गया है। इसे लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अब गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगा लॉकडाउन हट गया है.. अब ताली बजाइए..तो वही यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि तंज सकते हुए कहा कि चुनाव खत्म महंगाई शुरू...
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि "गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘Lockdown’हट गया है। अब सरकार लगातार क़ीमतों का ‘Vikas’करेगी। महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे #ThaliBajao
वही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये के वृद्धि पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार…लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हज़ार के पास और पटना में हज़ार के पार! चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू