थम गई बारिश लेकिन मोहल्लों से नहीं निकला पानी, लोगों ने विरोध में लगाया जाम, जीटी रोड पर ठप्प हुआ ट्रैफिक

थम गई बारिश लेकिन मोहल्लों से नहीं निकला पानी, लोगों ने विरोध में लगाया जाम, जीटी रोड पर ठप्प हुआ ट्रैफिक

SASARAM: पिछले कुछ दिनों से सूबे में बारिश थम गई है. हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं. लेकिन सासाराम शहर के कुछ मोहल्लों में अभी भी लोग जल जमाव से परेशान हैं. अब सरकार की लापरवाही के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया है साथ ही जीटी रोड को बांस और बल्लों से जाम कर दिया. 

लोगों का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से शहर के वार्ड नंबर 8 में भीषण जल जमाव है लेकिन प्रशासन को शिकायतों के बाद भी उन्हें जल जमाव से मुक्ति नहीं दिलाई जा रही.

नाराज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगा सासाराम से डिहरी जाने वाली पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया. बाद में जिले के एसपी ह्रदयकांत और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और आवागमन को चालू कराया.