प्याज के बढ़ते प्राइस पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बयान, कहा- कीमत को कंट्रोल करने की हो रही कोशिश, कम उत्पादन से बढ़ा दाम

प्याज के बढ़ते प्राइस पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बयान, कहा- कीमत को कंट्रोल करने की हो रही कोशिश, कम उत्पादन से बढ़ा दाम

DELHI: देशभर में प्याज की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. 100 रुपये किलो तक प्याज के दाम बढ़ने से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. प्याज के बेतहाशा बढ़ रहे दाम से आम लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. महंगाई की मार झेल रहे लोगों ने सरकार से प्याज के दाम घटाने की मांग की है.


इसी बीच केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर बयान दिया है. रामविलास पासवान ने कहा है कि प्याज का उत्पादन कम होने के कारण इसके दाम बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्याज का उत्पादन 26 फीसदी कम हुआ है, जिसके कारण प्याज की कीमत आसमान छू रही है. रामविलास पासवान ने कहा कि बारिश से भी प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है जिसके कारण इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है. रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार प्याज की बढ़ी कीमतों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है.  


इससे पहले 106 दिनों के बाद जेल से बाहर आए कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी प्याज की बढ़ती कीमत, महंगाई और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. संसद परिसर में प्याज के बढ़ते दामों पर कांग्रेस की तरफ से किए गए विरोध प्रदर्शन में पी चिंदबरम शामिल हुए. उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'इस सरकार में अर्थव्यवस्था खराब हो गई और महंगाई बढ़ती जा रही है. इस सरकार को अब चले जाना चाहिए.'