DESK :भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार हीरो पवन सिंह (Pawan Singh) और बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में से एक सनी लियोनी (Sunny Leone ) एक साथ नजर आने वाले हैं. 'लैला मैं लैला...' गाने पर सनी हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी जहां एक तरफ स्टेज पर आग लगाती हुई नजर आएंगी. वहीं, दिस्री ओर भोजपुरी स्टार पवन सिंह यमला, पगला दीवाना मूवी की सांग 'ओ मेनू प्यार करदी ऐ ...' पर निरहुआ (Nirahua) के साथ मस्ती करते नजर आएंगे.
भोजपुरी फिल्मों की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो सिंगापुर में होने वाले अवार्ड फंक्शन का प्रोमो है. जिसमें आम्रपाली दुबे के साथ-साथ भोजपुरी हीरोइन काजल राघवानी (Kajal Raghwani) , एक्टर निरहुआ, सुपरस्टार पवन सिंह, बॉलीवुड से सनी लियोनी, एक्टर सन्नी देओल (sunny Deol), छोटे पर्दे के स्टार कृष्णा दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इसबार सिंगापुर में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड (IBFA) का कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें ये स्टार एक मंच पर धमाल मचाते हुए दिखेंगे.
सनी लियोनी फिल्में करें या नहीं लेकिन वो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. बता दें कि सनी फोर्ब्स 2019 की टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं. 2.5 करोड़ की कमाई के साथ सनी 48वें नंबर पर हैं. सनी लियोनी ने इस साल कोई भी फिल्म नहीं किया है. हालांकि कुछ फिल्मों के गानों में सनी ने आइटम नंबर किया. रईस मूवी में सनी का आइटम सांग 'लैला मैं लैला...' काफी हीट किया. इसी गाने पर सनी इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड फंक्शन में स्टेज पर धमाल मचाती हुई नजर आएंगी.